चिऊ शोहरतगढ़ के बीच स्थित गौहनियां रेलवे फाटक पर शुक्रवार की सुबह 9:00 के लगभग बिना समपार फाटक बंद हुए रेलवे पटरी पर लगे लाल झंडी को पढ़ाते हुए ट्रेन गुजर गई है,इसके कारण बाल बाल इस समपार फाटक वाले रोड के दोनों तरफ आने जाने वाले लोग बचे हैं,फिलहाल इस दौरान किसी के जान-माल की क्षति नहीं हुई है।