कुशीनगर आज देश के स्पेस इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय लिख रहा है...तमकुहीराज क्षेत्र के पिपराघाट में कैन सेट रॉकेट लॉन्चिंग कॉम्पिटिशन की शुरुआत हो चुकी है...देशभर से आई टीमों ने अपने मिनी रॉकेट को आसमान में उड़ान भराई…और खास बात ये रही कि लॉन्चिंग के बाद रॉकेट की सफल रिकवरी भी हुई...काउंटडाउन शुरू हुआ… और फिर धमाके के साथ आसमान में उड़ान भरते ये छोटे रॉकेट