समस्तीपुर: समस्तीपुर कोर्ट से पांच कुख्यात कैदी फरार, अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी भी शामिल: ASP सह सदर SDPO1
समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए। इनमें से एक कैदी पकड़ा गया, वहीं चार अन्य फरार हो गये। फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है। बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे ASP सह SDPO 1 की मामले को लेकर दी जानकारी