संडीला: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, निरीक्षक इन्द्रेश यादव को सण्डीला थाने का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया
Sandila, Hardoi | Sep 15, 2025 एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। निरीक्षक इन्द्रेश यादव को बिलग्राम यातायात से हटाकर सण्डीला थाने का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक सुजीत वरूण को चौकी प्रभारी सेमरा थाना सुरसा से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।