कोल: हरदुआगंज में नाले में गिरे बेजुबान गाय के बछड़े को CISF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान, क्षेत्रीय लोगों ने की प्रशंसा
Koil, Aligarh | Nov 9, 2025 जवां क्षेत्र के हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना परिसर में स्थित 660 पावर प्लांट में सीआईएस एफ वॉचटावर 10 के पास एक बेजुबान गाय का बछड़ा नाले में गिर गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय सभासद को हुई तो उन्होंने एक ग्रुप के माध्यम से क्षेत्रीय अधिकारियों को अवगत कराया।जिसके उपरांत मौके पर CISF टीम पहुँची और रेस्क्यू कर बछड़े को सकुशल बाहर निकाला।