चायल: सराय अकील में राम जन्म की लीला का सजीव मंचन, भक्ति में डूबे दर्शक, महिलाओं ने बाल कलाकारों की की प्रशंसा
कौशाम्बी। श्री बाल रामलीला सराय अकील के चावल मंडी मेला मंच पर गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुए रामलीला मंचन में राजा दशरथ के चारों पुत्रों- राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला का सजीव मंचन हुआ। कलाकारों ने अयोध्या में जन्म के बाद मनाई गई खुशियों को इतने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया कि दर्शक भावविभोर हो उठे।