चरखी दादरी: इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने भांडवा व अन्य गांवों का दौरा किया, देवीलाल जयंती कार्यक्रम का निमंत्रण दिया
इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने आज सोमवार को चरखी दादरी जिले के गांव भांडवा, खेड़ी बत्तर, हडोदी, काकडोली, खोरड़ा,आर्य नगर सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को 25 सितम्बर को रोहतक में स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जयंती के अवसर पर होने वाले जयंती कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। गांव भाडवा में आज सोमवार को दोपहर 3 बजे ग्रामीणों को संबोधित किया।