कोडरमा: दीपावली पर झुमरी तिलैया के मंदिरों में विशेष सजावट, भक्तों ने जलाए दीप
दीपावली के पावन अवसर पर झुमरी तिलैया के मंदिरों में भव्य सजावट और रोशनी की अद्भुत छटा देखने को मिली। शाम ढलते ही लोगों ने अपने घरों में दीप जलाने के बाद मंदिरों की ओर रुख किया और वहां भी दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर और काली मंदिर में विशेष लाइटिंग और फूलों की सजावट ने भक्तों का मन मोह लिया।