साहिबगंज: साहिबगंज गंगा घाट पर बिलबर्नी पूजा के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ गंगा घाट पहुंचे पंडित व श्रद्धालु
दुर्गा पूजा के सप्तमी के पावन अवसर पर सोमवार के सुबह शहर के दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडाल से श्रद्धालु नवपत्रिका रूपी नवदुर्गा व कलश यात्रा ढोल नगाड़ा के साथ निकालकर गंगा तट पहुंचे।इस शोभायात्रा में महिला ढाक वादक आकर्षण का विशेष केंद्र रहा।वहीं जल लेकर मंदिर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की गई