डंडई: जरदे में बनी लक्ष्मी पूजा समिति, अंतुल कुमार चौधरी बने अध्यक्ष, पांच दिन होगा भक्ति जागरण व ड्रामा कार्यक्रम
Dandai, Garhwa | Oct 9, 2025 डंडई प्रखंड के जरदे गांव स्थित उत्क्रमित विद्यालय परिसर में गुरुवार दोपहर 1:00 से लक्ष्मी पूजा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से लक्ष्मी पूजा समिति का गठन किया गया। बैठक में अंतुल कुमार चौधरी को समिति का अध्यक्ष, कृष्णा कुमार को उपाध्यक्ष, दिनेश चौधरी को सचिव, सुरेंद्र चौधरी को कोषाध्यक्ष, तथा लव चौधरी को मीडिया प्रभारी चुना गया