जमीन बिक्री के बाद बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे दो सगे भाइयों से शातिर महिलाओं ने 2 लाख 90 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली। पीड़ितों ने मामले की लिखित शिकायत महमूदाबाद कोतवाली में दी है। महमूदाबाद निवासी साहिल चांद ने बताया कि वह अपने भाई निजामुद्दीन निवासी खुदागंज के साथ इंडियन बैंक में पैसे निकालने गए थे।