सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप वाहन जांच के अभियान के दौरान एक कार से 42 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। बताया जाता है गोह थाना पुलिस बाजार बर्मा पंचायत स्थित जलालपुर गांव के समीप वाहन जांच कर रही थी तभी एक उजले रंग के मारूति सुजुकी ए-स्टार कार के चालक पुलिस को देखते ही कार खड़ी कर फरार हो गया। वहीं जब पुलि