महाकुंभ में वायरल दातुन बॉय पहुंचे माघ मेला क्षेत्र, धार से बेच रहे दातुन, 40 से 50 लड़कों की बनाई टीम
महाकुंभ में 'दातून बॉय' नाम से मशहूर हुए आकाश प्रयागराज माघ मेला में भी पहुंचे हैं। इस बार पूरे भौकाल से दातून बेच रहे हैं। उनके साथ 40-50 लड़कों की टीम भी है, जो जगह-जगह कैंप लगाकर दातून बेच रहे हैं। सभी ने आकाश और मलाइका अरोड़ा की तस्वीर छपी टी-शर्ट पहन रखी है। और थार से ही दातुन बेच रहे हैं, उनका मानना है कि अंग्रेजों को महंगे दाम से दातुन बेचेंगे