विकासनगर: विकासनगर में 14 लोग आसन नदी में बहे, आठ शव बरामद किए गए
मंगलवार को शाम 5 बजे विकासनगर क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन होने से, आम जन-जीवन, प्रभावित हुआ है। पछवा-दून क्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार चौदह लोग, आसन नदी के तेज़ बहाव में, बह गये, जिसमें से अभी तक, आठ शव बरामद, किए जा चुके हैं।