रूड़की: पिरान कलियर के पास एक बाइक की ई-रिक्शा से हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार दोनों लोगों की हुई मौत
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पिरान कलियर के पास मंगलवार को एक बाइक की एक ई रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार कुरड़ी गांव निवासी वेदपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसके साथी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।