सिकंदरपुर: नेमा के टोला में छठ घाट पर सजावट के लिए लगाए गए तार के टूटकर गिरने से पांच लोग झुलसे
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नेमा के टोला में मंगलवार की सुबह उगते हुए सूरज को अर्ध्य देने के लिए व्रति महिलाएं इकट्ठा हुई थी तथा छठ मैया का गीत गा रही थी तभी अचानक सजावट के लिए लगाए गए तार के टूटकर गिर जाने से उसके चपेट में आकर पांच लोग झुलस गए, जिससे अफरा तफरी क माहौल उत्पन्न हो गया।