भवानीपुर: मधेपुरा जिले की महिला की बस से कुचल जाने से हुई मौत, भवानीपुर के दरगाहा में हुई घटना
भवानीपुर :- पूर्णिया - टीकापट्टी एसएच 65 पर बस से कुचल जाने से मधेपुरा जिले की एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी । मृतक महिला अपने पति के साथ कुर्सेला से वापस अपने घर रहुआ लौट रही थी । घर लौटने के दौरान भवानीपुर के सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव के नजदीक हुई दुर्घटना ।