गन्नौर: ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएं सुनिश्चित: डॉ मनोज कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का दौरा किया। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।