अभनपुर: नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों की सुंदर पहल, दीवाली में रंगोली बनाकर घर की महिलाएं जीतेंगी पैसे
अभनपुर नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष उत्रसेन गहरवारे के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर पहल देखने को मिली है। नगर पालिका के ओर से अधिसूचना जारी हुई है कि जो भी पूरे अभनपुर नगर पालिका क्षेत्र में अपने घर के सामने रंगोली बनाकर उसकी फोटो पालिका में मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करेगा उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ईनाम से नवाजा जाएगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।