गोइलकेरा: सावनिया के हिरणी गांव में छह महीने से बिजली ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों ने बैठक कर जताई नाराजगी
सावनिया के हिरणी गांव में पिछले छह महीने से बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर रविवार दिन के तीन बजे ग्रामीणों ने बैठक कर नाराजगी जताई। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहने की जानकारी कई बार विभाग के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन इसके बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।