घाटशिला: गालूडीह: NH-18 फोरलेन पर पैदल जा रहा सुभाष दास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल
गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह स्थित एनएच 18 फोरलेन पर पैदल जा रहा सुभाष दास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार की शाम 4:30 बजे गंभीर रूप से घायल हो गया। जगन्नाथपुर के विमल मार्डी ने तत्काल उसे अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि उसका दाहिना पैर टूट गया है।