निज़ामाबाद: बघौरा गांव के वृद्धा आश्रम में दिवाली पर खुशियाँ लेकर पहुँचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा गांव में स्थित वृद्धा आश्रम पर आज सोमवार के दिन सुबह ग्यारह बजे जिला अधिकारी आजमगढ़ रवींद्र कुमार द्वितीय ने पहुंच कर वृद्ध जनों को ऊनी कपड़ा मिष्ठान फल वितरण किया है। इस अवसर पर कुल पचासी वृद्ध जन में अड़तीस महिलाओं को और सैंतालीस पुरुष वृद्ध जनों को उन्होंने अपने हाथ से एक एक वृद्ध जनों को वितरण किया है।