धार: नालछा में भक्ति की नई अलख: संकट मोचन सुंदरकांड मंडल, आस्था और संस्कृति का प्रतीक बना
धार जिले के नालछा बस स्टैंड थाना परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर आज भक्ति, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बन चुका है। वर्ष 2023 से प्रत्येक माह के हर शनिवार को यहाँ संकट मोचन सुंदरकांड मंडल के तत्वावधान में अखंड संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।