बड़ी सादड़ी में श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान की ओर से रविवार को 212वां रामधुन आयोजित किया गया। रामधुन आनंदधाम श्री रामद्वारा चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रघु माली के पुत्र शीन माली के जन्मोत्सव अवसर पर उनके निवास पर पहुंची। माली परिवार व मोहल्लेवासेवालों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।