सिवनी: सिवनी में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित
Seoni, Seoni | Sep 17, 2025 सिवनी में प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिले में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। बुधवार को इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज सिवनी में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदाताओं के द्वारा संग्रहित रक्त का ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीयन किया गया।