वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबर है। रणथम्भौर के बाघ टी-2408 को शुक्रवार को मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है। अब बाघ टी-2408 का नया ठिकाना मुकुन्दरा होगा। शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे बाघ का मुकुन्दरा में मंगल प्रवेश हुआ। वन अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ की मुकुन्दरा की दरा रेंज के 21 हेक्टेयर के एनक्लोजर में छोड़ दिया।