झौथरी: चौरासी विधानसभा क्षेत्र के झोथरी, सीमलवाड़ा, चिखली ब्लॉक क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में घट स्थापना
झोथरी,सीमलवाड़ा,चिखली ब्लॉक क्षेत्र में सोमवार को शारदीय नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में शुरू हुआ। शुभ मुहूर्त में विभिन्न देवी मंदिरों में विधि-विधान से घट स्थापना की गई। कल्याण धाम बांसिया, गोविंद गुरु की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया में स्थित धुनी मगरी धाम सहित मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का दौर रहा।