मानपुर: मवेशी चरा रहे झलवार निवासी अधेड़ पर बाघ ने बोला हमला टाइगर से लड़कर बचाई अपनी जान। #टाइगर अटैक_चरवाहा घायल#
Manpur, Umaria | Feb 11, 2024 डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व श्री पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम सजीवन पिता राम प्रताप सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम झलवार वन राजस्व की सीमा में मवेशी चराते हुए कक्ष क्रमांक rf 451 के भीतर पहुंच गया तभी वहां पर मौजूद एक टाइगर के द्वारा उसे पर हमला बोल दिया गया जिसे वन अमले की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे उपचार जारी है