मोतिहारी: हरसिद्धि के सेवराहां में स्थित मसान माई मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
जिले के हरसिद्धि अंतर्गत सेवराहां मे स्थित मसान माई मंदिर के दर्शन पूजा करने के लिए विभिन्न जगहों से भक्त पहुंचे है। नवमी तिथि के अवसर पर भक्तों की भीड दर्शन पूजा के लिए लगी है। यहां माता रानी का दर्शन पूजा कर मन्नत मांगते और मन्नत पूरी होने पर माता रानी का पूजा अर्चना करने की परंपरा सालों भर चलती है, लेकिन नवरात्र का दिन यहां के लिए खास माना जाता है।