बामनवास: बरनाला में 69वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू, कई टीमें ले रही हैं भाग, 570 बालक-बालिकाएं प्रतियोगिता में शामिल
69 वी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। बरनाला और बिछौछ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 69वी जिला स्तरीय खेलकूद क्रीडा प्रतियोगिता का विधिबत आगाज हुआ। बिछोछ गांव में जिला स्तरीय 14 वर्षीय वर्ग छात्र छात्रा खेलकूद क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ बामनवास के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोहरी लाल मीणा ने ध्वज चढ़ाकर किया गया। इसमें 570 बालक बालिकाएंभाग ले रहे