बीकापुर: CHC तारुन अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर रौहारी के निर्माण के बाद भी विभाग की लापरवाही से स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही
खबर CHC तारुन अंतर्गत आरोग्य मंदिर रौहारी की है, जो लगभग 1 वर्ष से निर्माण होने के उपरांत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम नहीं हो रहा है, जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के करने के उपरांत भी स्वास्थ्य सेवा का संचालन नहीं हो पा रहा है, मामले में गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर संचालन को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है।