पुवायां: खेत में बरहा बनाने को लेकर विवाद में हुई मारपीट, एक व्यक्ति का शांति भंग में हुआ चालान
खेत मैं सिंचाई करने के लिए बरहा बनाने को लेकर विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई पुलिस ने पीड़ित हरिद्वार की तहरीर के आधार पर मारपीट करने वाले जसविंदर पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम उदना का रविवार की दोपहर 3:00 बजे के लगभग मेडिकल परीक्षण कराया और पीड़ित हरिद्वार की तहरीर मारपीट करने वाले का शांति भंग में चालान हुआ।