खैर: गांव नयावास नहर पुल के पास हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो में बैठे आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से हुए घायल
Khair, Aligarh | Aug 19, 2025 गांव नयावास नहर पुल के पास हाईवा चालक ने ऑटो को मारी टक्कर।ऑटो मे सवार आधा दर्जन अधिक सवारियां हुई घायल।राहगीर लोगों ने घायलों को प्राइवेट वाहनों से पहुंचवाया नजदीकी अस्पताल। रहागीर लोगों ने हाईवा चालक को खैर पुलिस के किया हवाले।