खरसिया: रायगढ़ में 'वोट चोर गद्दी छोड़' कार्यक्रम, उमेश पटेल के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसजन, सचिन पायलट की विशेष मौजूदगी
रायगढ़ में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम में खरसिया विधायक उमेश पटेल के आवाहन पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल से निकले काफिले ने कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी मंत्री सचिन पायलट भी रायगढ़ पहुंचे और कांग्रेसजनों में उत्साह भरा।