पन्ना: पन्ना में सियार का आतंक: सियार ने मासूम पर किया हमला, गांव में दहशत!
Panna, Panna | Dec 20, 2025 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इन दिनों आदमखोर होते सियारों का आतंक मासूमों के लिए काल साबित हो रहा है। पन्ना के रिहायशी इलाकों और खेतों में अब सियार घुसकर बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला आज दिन शनिवार दिनांक 20 दिसम्बर को अजयगढ़ के भापतपुर गांव का है, जहां एक खूंखार सियार ने महज 3 माह के मासूम संजय पर हमला कर दिया।