DIG अमितपाठक और SP विनीतजायसवाल ने बुधवार दोपहर 2 बजे CO सिटी और नगरकोतवाल के साथ नगर क्षेत्र में ZFD(Zero fatality District) अभियान के तहत नगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया और जिले में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने के उद्देश्य से चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड रिफ्लेक्टिंग मार्किंग और जरूरी उपकरण लगाने के निर्देश दिए है