कुरसाकांटा: राहटमीणा पंचायत के एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, परिवार में मातम
बुधवार सुबह करीब 10 बजे राहटमीणा पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी कुमोदानंद झा (पिता – हरिदेव झा) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुबह अपनी गाय को लेकर खेत गया हुआ था। इसी दौरान सिलीगुड़ी से अररिया की ओर आ रहा इंजन और एक डब्बा वहां से गुजर रहा था। पटरी पर मृतक की गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में कुमोदानंद झा ट्रेन की चपेट म