नगीना: रमज़ान व होली के पर्व को लेकर नगीना थाने में पुलिस क्षेत्राधिकार ने धर्म गुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Nagina, Bijnor | Mar 18, 2024 धर्मगुरु और संभ्रांत लोगों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नगीना थाना प्रांगण में बैठक का किया गया आयोजन। धर्म गुरुओं से रमजान के महीने को लेकर पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने विशेष रूप से बातचीत की। सभी से आने वाले पर्व होली को लेकर शांति व स्वार्थ बनाए रखने की अपील की गई है। रमजान व होली एक साथ होने की वजह से विशेष रूप से शांति बनाए रखने पर बल दिया गया है।