बद्दी: बद्दी में अग्रवाल भवन का शिलान्यास किया गया
Baddi, Solan | Sep 22, 2025 सोमवार को पहले नवरात्री पर एवं महाराज अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल सभा औद्योगिक नगरी बददी को एक बहुत बड़ी सौगात दी । इस दिन अग्रवाल सभा द्वारा बददी सिटी के मध्य साई रोड के निकट अग्रवाल भवन का भूमि पूजन किया गया । यह पांच मंजिला भवन शीघ्र बनकर तैयार होगा जिसमें होटलों की तरह उच्च स्तरीय सुविधाएं आमजन को मिलेंगी और कोई भी संस्था यहां पर कार्यक्रम आयोज