कटंगी: कोसुंबा में कीटनाशक दवा के प्रभाव में आने से एक किसान की मौत
तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसुंबा में एक किसान की खेती के छिड़काव में उपयोग की जाने वाली कीटनाशक दवा के प्रभाव में आने से मौत का मामला सामने आया है। सरकारी अस्पताल कटंगी में उपचार के दौरान रात्रि करीब 10:00 बजे मरने वाले किसान की पहचान भेजन लाल पिता भागचंद ठाकरे के रूप में हुई है। किसान सोमवार को अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गया हुआ था।