उमरेठ: तिघरा में अहीरी मढ़ई मेला, मंडलों को किया पुरस्कृत, तूतीखेड़ा मंडल को प्रथम पुरस्कार मिला
उमरेठ के पटपडा मंडल के तिघरा में अहीरी मढई मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूर दूर से मंडल भाग लेने पहंुचे। मंडलों को पुरस्कृत किया गया। ग्रामीणों ने परंपरागत अहीरी नृत्य का जमकर आनंद उठाया। मंगलवार को सात बजे आयोजकों ने बताया कि तूतीखेडा मोहखेड के मंडल को प्रथम पुरस्कार दिया गया। मोहखेड के ही डोढढाना के मंडल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।