पाकुड़: चक्रवाती तूफान मोन्था ने मचाई तबाही,जिले भर के किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी #pakur #kisan #falsal #jharkhand
Pakaur, Pakur | Oct 31, 2025 चक्रवाती तूफान मोन्था का असर अब झारखंड के पाकुड़ जिले में साफ दिखने लगा है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन के साथ-साथ खेतों को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई-अब असर सीधे किसानों की मेहनत पर पड़ रहा है।