राजसमंद: राजसमंद में दीपावली पर लाडले-लाल का भव्य स्वागत, भक्तों ने मंगल कलश से किया उत्सव, बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे नाथद्वारा
मंदिर प्रभारी ने सोमवार शाम साढ़े 7 बजे बताया कि नाथद्वारा में दीपावली पर पांच दिवसीय दीपोत्सव का माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। तिलकायत राकेश महाराज एवं विशाल बावा ने लाडले-लाल को नवीन निज मंदिर में पुनः स्थापित किया। महिलाएं मंगल कलश और आरती की थालियों से प्रभु का स्वागत कर भक्ति की रौनक बढ़ा रही थीं। हवेली संगीत, शहनाई और मृदंग की मधुर धुनों ने माहौ