मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के मलसा बावड़ी गांव में एक साथ चार मकानों में चोरी की वारदात, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में
मलसा बावड़ी गांव में एक साथ चार मकानों में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ मकान में रखें डेढ़ लाख रूपए नकद और लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए ,सूचना से सिरियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं चोरी स्थल मकानो का मौका मुआयना किया ,पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है, एवं आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हे,