बलौदाबाज़ार: वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार कोठारी वन परिक्षेत्र के लाटादादर सर्किल में जल-जंगल यात्रा का आयोजन
बलौदाबाजार, 20 सितंबर 2025/ दोपहर 3 :30 बजे वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र कोठारी के लाटादादर सर्किल में जल-जंगल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी जीवन लाल साहू एवं प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री दीक्षा पाण्डेय द्वारा सम्पन्न कराया गया।सेवा पर्व के अंतर्गत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में