सारठ: चितरा कोलियरी के गिरजा कांटा घर के पास सड़क जाम से राहगीर परेशान, कोलियरी प्रबंधन से जाम पर अंकुश की मांग
रविवार दोपहर चितरा कोलियरी के गिरजा कांटा घर के पास कोयला लदे वाहन को वजन कराने के लिए जैसे-तैसे खड़ा करने से शाम 5 बजे तक सड़क जाम रहा। इधर घंटों सड़क जाम से 2 व 4 पहिया वाहनों समेत आम लोग व छात्रों को भी परेशानी हुई, बावजूद कोलियरी प्रबंधन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं करने से अक्सर जाम लगती है। ऐसे में लोगों ने GM एके आनंद से जाम से मुक्ति की मांग की