वीरपुर में दो मौतों के बाद उसी से सटे बिंदुलिया गांव में 10 लोग डायरिया से पीड़ित हो गए है।मेंडिकल टीम अलर्ट, सभी का इलाज जारी है। बीडीओ ने गांव का निरीक्षण किया है। सफाई और शुद्ध पानी के उपयोग की अपील — प्रशासन दोनों गांवों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।