बुढ़ाना: कस्बे के लुहसाना रोड, शफीपुर पट्टी में LPG गैस सेंट्रो कार में अचानक लगी आग, अग्निशमन कर्मचारियों ने पाया काबू
बुढ़ाना कस्बे के लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी में एलपीजी गैस सेंट्रो कार में भरते हुए अचानक लगी आग अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू हारुन पुत्र सफी आग की चपेट में आ जाने से हुआ घायल निजी अस्पताल में भर्ती आग का गोला बनी कार की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल