सोनपुर: सबलपुर दियारे के हजारों लोगों ने सोनपुर प्रखंड मुख्यालय पर 'नारा रिंग बांध नहीं तो वोट नहीं' के साथ किया धरना प्रदर्शन
Sonepur, Saran | Sep 18, 2025 गुरुवार को एक बजे सोनपुर प्रखंड मुख्यालय पर सबलपुर के बाढ़ पीड़ित और गंगा नदी में समाहित घरों के स्वामी की हुजूम उमड़ पड़ी।विदित हो कि बाढ़ भीभीषिका में सैकड़ो की संख्या सबलपुर नवघरवा सहित कई गांवों की घर और कई एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा नदी के कटाव में समाहित हो गई।हद तो तब हो गई जब कटाव में एक घर की दिवाल गिरने से उसमें दबने से दो महिलाओं की जान चली गई।कई लोग घा