नवलगढ़: कुमावास-देलसर के बीच भात लेकर जा रहे परिवार की स्कॉर्पियो में लगी आग, लाखों के गहने और कपड़े जलकर हुए राख
झुंझुनूं जिले के डाबड़ी बलौदा से भोड़की गांव में भात लेकर जा रहे परिवार की स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई। हादसे में गाड़ी में रखे कपड़े और सोने-चांदी के आभूषण जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार घटना नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुमावास और देलसर के बीच हुई।